ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, दो घायल, एक रेफर

सिकटी टेढ़ागाछ मार्ग पर टेढ़ागाछ के समीप हादसा

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 6, 2025 7:58 PM

प्रतिनिधि, अररिया सिकटी टेढ़ागाछ मार्ग पर टेढ़ागाछ के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर से बाइक टकरा जाने के कारण सिकटी भुतहा गांव निवासी बाइक सवार शाकिब आलम, तारमेरी खातून बुरी तरह घायल हो गये. परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से उनको सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉ नंदन किशोर कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया. वहीं दूसरे घायल को तत्काल सिटी स्कैन कराने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है