Bihar News: नीट पेपर लीक का बांग्लादेश कनेक्शन! अररिया से मेडिकल छात्र गिरफ्तार

Bihar News: नीट पेपर लीक मामले में अररिया पुलिस ने बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज के छात्र एसके फैज को गिरफ्तार किया है. आरोपी नीट पेपर लीक होने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा था. गुप्त सूचना पर छापेमारी करके पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है.

By Rani Thakur | May 6, 2025 4:33 PM

Bihar News: नीट पेपर लीक मामले में अररिया पुलिस ने बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के नाम पर टेलीग्राम के माध्यम से गिरफ्तार मेडिकल छात्र चार वर्षों से साइबर ठगी कर रहा था.

छापेमारी कर हिरासत में आरोपी

गिरफ्तार छात्र अररिया के इस्लाम नगर निवासी एसके फैज उर्फ शेख फैज है. आरोपी बांग्लादेश के नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज, सिलहट में चतुर्थ वर्षीय मेडिकल का छात्र है. इसके खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी कि एसके फैज नीट पेपर लीक होने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा है. इसी आधार पर साइबर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया है.

टेलीग्राम से लीक करता था फर्जी सूचना

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में फैज ने कबूल किया कि निजी खर्चे की भरपाई के लिए उसने 2022 में एक टेलीग्राम अकाउंट और चैनल बनाया, जिस पर नीट पेपर लीक से जुड़ी फर्जी सूचनाएं पोस्ट करने लगा.

बांग्लादेश से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा फैज

गिरफ्तार फैज पुलिस को बताया कि 2020 में अररिया से इंटरमीडिएट करने के बाद साल 2021 में उसने अपना नामांकन बांग्लादेश के सिलहट नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज में कराया और वर्तमान समय में उसी कॉलेज में चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत है. उसने बताया कि निजी खर्चे की भरपाई करने के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी.

फोन पे पर लेता था पैसे

फैज ने बताया कि इच्छुक छात्रों से वह फोन पे के माध्यम से बारकोड भेजकर अपने खाते में पैसे मांगता था. पैसा मिलते ही वह टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर देता, जिससे छात्र दोबारा संपर्क नहीं कर पाते. इस ठगी के जरिए उसने पिछले चार वर्षों में बड़ी रकम वसूल की, लेकिन किसी को भी असली या नकली नीट पेपर नहीं दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

साइबर थाना इंचार्ज डीएसपी रजिया सुलताना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है. यह भी देखा जा रहा है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: दहेज ने ली एक और जिंदगी, ससुराल वालों ने नवविवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला