आवास निर्माण से संबंधित राशि उठाव के बाद लाभुक ससमय पूरा कराएं कार्य

उप विकास आयुक्त ने की मनरेगा व ग्रामीण आवास संबंधी मामलों की गहन समीक्षा

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 2, 2025 11:20 PM

अररिया. डीआरडीए सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में रानीगंज व भरगामा प्रखंड के आवास कर्मी व मनरेगा कर्मियों की विशेष बैठक हुई. इसमें संबंधित प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व मनरेगा योजना की गहन समीक्षा की गयी. आवास मामलों की समीक्षा करते हुए डीडीसी रोजी कुमारी ने आवास निर्माण की प्रक्रिया जल्द पूरी कराने के लिये कर्मियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम किस्त प्राप्त कर चुके लाभुक जल्द-जल्द से कार्य पूर्ण करायें. वहीं वैसे लाभुक जिन्होंने योजना मद के दूसरे किस्त की राशि का उठाव कर लिया है. वैसे लाभुक जल्द से जल्द छत ताक का काम पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं करने पर संबंधित लाभुकों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी उन्होंने दी. इसी तरह बैठक में मनरेगा से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए डीडीसी रोजी कुमारी ने मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण योजना के प्रगति की गहन समीक्षा की. निर्धारित समय सीमा के अंदर योजना लक्ष्य हासिल करने के लिये उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश दिये. बैठक में डीआरडीए निदेशक सहित प्रखंड स्तरीय संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है