लड्डू बने किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष

मनोनयन पर लोगों ने दी बधाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 8, 2025 6:10 PM

अररिया. जदयू अररिया के वरिष्ठ नेता शफाउर रहमान उर्फ लड्डू का बिहार सरकार के कृषि विभाग ने अररिया प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया है. यह मनोनयन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना आत्मा के अंतर्गत गठित प्रखंड सलाहकार समिति के लिए किया गया है. इस मनोनयन की खबर सुनते ही जदयू कार्यकर्ताओं व आम लोगों खास कर किसान भाइयों में खुशी व्याप्त है. मनोनयन की जानकारी पाकर लड्डू ने बताया कि मैं शुक्रगुजार हूं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी का जिन्होंने मुझे इस लायक समझा, मैं पुरी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक दी गयी जवाबदेही का निर्वहन करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है