बीडीओ ने किया कंबल का वितरण

कंबल पाकर बुजुर्गों व महिलाओं ने ली राहत की सांस

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 21, 2025 6:50 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में जारी शीतलहर व कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू किया गया है. इस क्रम में बीडीओ शशिभूषण सुमन ने पैकपार पंचायत सहित अन्य पंचायतों के दलित बस्तियों व गरीबों के टोले में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. अचानक बढ़ी ठंड से सबसे अधिक प्रभावित गरीब, असहाय व वृद्ध हैं. जिन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह पहल की गयी. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने ठंड के इस कठिन दौर में स्वयं बस्तियों में जाकर लोगों की स्थिति का जायजा लिया व जरूरतमंद परिवारों को कंबल उपलब्ध कराया. कंबल पाकर बुजुर्गों व महिलाओं के चेहरे पर राहत देखने को मिली. इस दौरान बीडीओ ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया व ठंड से बचाव के उपायों की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि शीतलहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा आगे भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों की पहचान करें जो अब तक सहायता से वंचित हैं ताकि उन्हें भी जल्द राहत दी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है