आरटीपीएस काउंटर से बैट्री की चोरी

आरटीपीएस कर्मी ने थाना में दिया आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 26, 2025 7:28 PM

-3- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे थाना परिसर के नजदीक भी बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं. ताजा मामला भरगामा थाना से महज दस गज की दूरी पर स्थित आरटीपीएस (लोक सेवा अधिकार) काउंटर का है. जहां अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर से एक्साइड कंपनी का 230 एंपियर की एक बैट्री चुरा लिया. चोरी की यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है. जब कार्यालय अवकाश के कारण बंद था. सोमवार सुबह जब आरटीपीएस कर्मी अजय कुमार कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है व अंदर एक बैट्री गायब है. आरटीपीएस कर्मी अजय कुमार ने भरगामा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरटीपीएस कर्मी ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है