परिवार नियोजन के प्रति किया जा रहा जागरूक
इस पखवारा में 29 महिलाओं ने कराया बंध्याकरण
प्रतिनिधि, सिकटी
स्वास्थ्य विभाग पुरुष नसबंदी व परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. परिवार नियोजन पखवारा के तहत योग्य दंपतियों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें सारथी रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार, जागरूकता रैलियां व चौपालों का आयोजन शामिल हैं. जागरूकता को लेकर इस पखवारा में 29 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने कहा कि परिवार नियोजन व पुरुष नसबंदी के लिए लगातार कैंप लगाया जा रहा है. जहां स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी, एपीएचसी भूतहा, पोठिया व बरदाहां में इलाज कराने पहुंचने वाले परिवार नियोजन के इच्छुक लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी विधि के बारे में जानकारी दी जा रही है. परिवार नियोजन के लिए पुरुषों की नसबंदी व महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है.———–
स्वघोषणा पत्र भरने की तिथि बढ़ाने की मांग तेज
फारबिसगंज. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भूमि सर्वेक्षण कार्य चल रहें हैं. भूमि विशेष सर्वेक्षण में प्रपत्र 2 में स्वघोषणा पत्र जमा करने की तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है. सरकारी आदेश के अनुसार अब स्वघोषणा पत्र जमा करने में तीन दिन शेष रह गये हैं. सर्वे के दौरान, जमीन के मालिकों को अपने कागजात दिखाने होंगे. प्रखंड क्षेत्र में एक एक सर्वे अमीन को कई मौजे की जिम्मेदारी है. लोगों में जानकारी का अभाव है. ग्रामीण क्षेत्रों में आमसभा सही तरीके से नहीं होने के कारण लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस में कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जानकारी की मानें तो कई लोगों के पास पुश्तैनी जमीन है, जिसका बंटवारा सिर्फ मौखिक तौर पर घरेलू बंटवारे से हुआ है. उनके पास इसका कोई कागजात नहीं है. ऐसे में उन्हें सर्वे के दौरान दिक्कत हो सकती है. सबसे बड़ी समस्या उन लोगों को हो रही है, जिनके पास पुश्तैनी जमीन का बंटवारा मौखिक तौर से हुआ है. सर्वे के लिए सिर्फ बातों वाला बंटवारा मान्य नहीं है. इस सब को लेकर लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं कुशमाहा पंचायत की मुखिया व भाजपा नेत्री पूजा कुमारी, खैरखां पंचायत के मुखिया व राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, हलहलिया पंचायत के मुखिया अशोक यादव आदि ने ने राज्य सरकार से मांगा की है ईद रामनवमी पर्व को देखते हुए स्वघोषित पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
