ऑटो व टोटो में टक्कर, चार लोग घायल

घायलों का चल रहा इलाज

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 10, 2025 6:41 PM

सिकटी. प्रखंड के रानीपुल स्थित एबीएम सिकटी पथ पर सोमवार को मछली लदे ऑटो व टोटो में टक्कर हो गयी जिससे टोटो पर सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची बरदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा व घटना में क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मछली से लदा ऑटो जो अररिया से बरदाहा की तरफ आ रहा था, जबकि सवारी लेकर एक टोटो जो बरदाहा से अररिया की ओर जा रहा था, इतने में एबीएम सिकटी पथ पर रानीपुल के समीप दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें टोटो पर बैठे सभी चारों सवारी बुरी तरह जख्मी हो गये, इतना ही नहीं ऑटो पर लदी मछली सड़क पर बिखर गयी जिसको लोग लेकर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही बरदाहा थाना पुलिस के एसआइ विनोद पासवान सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए सीएचसी सिकटी भेज दिया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया. इधर बरदाहा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए थाना लाया गया है. पीड़ित पक्षकार द्वारा आवदेन दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है