पूर्व अध्यक्ष डॉ आबिद हुसैन सदर व मुफ्ती अतहरुल कासमी जिला सचिव बने

जमीयतुल उलमा अररिया की कमेटी गठन को लेकर सदस्यों ने की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 28, 2025 6:49 PM

अररिया. जमीयतुल उलमा हिंद के निर्देश पर जमीयतुल उलमा बिहार की निगरानी में जमीयतुल उलमा अररिया के जिला कमेटी के गठन को लेकर सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को जामा मस्जिद अररिया में हुई. बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती जावेद इकबाल ने की. बैठक में सर्वसम्मति नहीं बन पाने के कारण हाथ उठाकर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिसमें डॉ आबिद हुसैन को जिला सदर और जिला सचिव के लिया मुफ्ती अतहरुल कासमी दोनों पुनः अध्यक्ष और सचिव चयनित कर लिए गये. इसके अलावा कई उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव का चयन भी सर्वसम्मति से कर लिया गया. जमीयतुल उलमा बिहार के सदर मुफ्ती मौलाना जावेद इकबाल कासमी की देखरेख में चुनाव सर्वसम्मति से कर लिया गया. मौके पर मुफ्ती जावेद इकबाल ने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होना अच्छी बात है क्योंकि सभी लोग पद जो भी वो खादिम के रूप में ही जमीयत का काम करते हैं. मौके पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मास्टर शाकिर ही को बनाया गया. बैठक में मुख्य रूप से नायब सदर मौलाना शाहिद आदिल कासमी ,मौलाना जसीम उद्दीन जेनरल सेक्रेटरी अररिया प्रखंड, मुफ्ती हुमायूं, मौलाना मोसव्विर आलम नदवी चतुर्वेदी, मो उमर, उमर फारूक, मौलाना रागिब, मौलाना नौशाद, कारी इम्तियाज के अलावा अररिया जिला के सभी नौ प्रखंड के कमेटी के लोग मौजूद थे. नव चयनित अध्यक्ष डॉक्टर आबिद हुसैन और सचिव मुफ्ती अतहरुल कासमी ने सभी सदस्यों को खास तौर से मुबारकबाद दिया. दुआओं के साथ बैठक संपन्न हो गया. सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है