अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी
लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश
सिकटी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को प्रखंड के गांधी चौक उफरैल में मंडल अध्यक्ष भाजपा सिकटी मंडल गणेश शंकर राय उर्फ कन्हैया राय की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेता को नमन किया. मंडल अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे. जिन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी मर्यादा व मूल्य आधारित राजनीति की परिभाषा तय की. उनका जीवन हमें यह सीख देता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजयुमो दिव्यमूर्ति संदीप ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व व कृतित्व युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
