साढ़े छह लाख नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार

पुलिस कर रही मामले की जांच

By PRAPHULL BHARTI | December 4, 2025 8:14 PM

जोगबनी. हवाला के साढ़े 06 लाख नेपाली करेंसी के साथ एक व्यक्ति को नेपाल भाग के मटियरवा से नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति जोगबनी से नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहा था. इस क्रम में प्रोविंशियल इन्वेस्टिगेशन टीम (पीआइटी) नेपाल की टीम ने सीमा क्षेत्र के मटियरवा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विराटनगर वार्ड संख्या 18 निवासी रवि साह के रूप में हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से जांच के दौरान 06 लाख 49 हजार 500 रुपये नेपाली करेंसी बरामद किया गया. वहीं आरोपित को इलाका पुलिस कार्यालय रानी के हिरासत में रख कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है