वारंटियों की गिरफ्तारी में लाएं तेजी: एसपी
एसपी पहुंचे पलासी, किया कांडों का अनुश्रवण
:33-प्रतिनिधि, पलासी
एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को पलासी थाना का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने थाना के विभिन्न लंबित कांडो, अपराध पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, थाना अभिलेख, सर्किल वितरण पंजी आदि पंजियों की समीक्षा की. इस क्रम में एसपी अंजनी कुमार ने थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया. इस क्रम में एसपी श्री कुमार सभी पदाधिकारियों कोर पर डायरी का संधारण करने, एरिया के आधार पर अपराधियों, वारंटियों की सूची तैयार कर डायरी का संधारण कर निष्पादन करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये.साथ हीं उन्होंने नशा बंदी के विरुद्ध आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिये.इस अवसर पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि अमरनाथ राय, सियाराम महतो, जय नारायण प्रसाद, राम अवतार राम, मनोज कुमार, डोली कुमारी, पुअनि रोशन कुमार, कुंदन कुमार, श्यामा सिंह आदि मौजूद थे.———–
मारपीट में पांच लोग घायल
पलासी. प्रखड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में पेचैली गांव का रेशमा, मो नौशाद, डेहटी गांव की संजीदा, भंगोरा गांव का देवो देवी व धर्मगंज की नूतन कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पलासी सीएचसी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ चंदन कुमार ने देते हुये बताया कि उक्त सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर है.————
विशेष विकास शिविर को लेकर बैठक
कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में बुधवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग को लेकर संचालित विभिन्न सरकारी लोक कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी. उक्त कार्य को लेकर निर्गत पत्र के आलोक में बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि राज्य में छोटे बड़े अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लगभग 60 हजार टोला अवस्थित हैं. उन टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि आगामी दिनों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को लाभान्वित करने को लेकर आने वाले विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. जिसे लेकर संबंधित अधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को लेकर 22 प्रकार की योजना सरकार के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. मौके पर सीओ आलोक कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कलश कुमार, बीपीएम जीविका राधेश्याम चौबे, मनरेगा प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
