नववर्ष पर नयी ऊर्जा के साथ लक्ष्य का करें निर्धारण
राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ.
राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ. प्रतिनिधि, जोगबनी. राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर 2 पटेलनगर जोगबनी में त्रि-दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला चैत्र माह की द्वितीया तिथि से पंचमी तिथि तक हो रही है. प्रथम दिवस के वंदना सत्र में मुख्य अतिथि शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव राम लाल सिंह, विद्यालय के सचिव राजनंदन यादव, संरक्षक सत्यदेव प्रकाश विश्वाश, कोषाध्यक्ष भागवत प्रसाद मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर त्रि-दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला के प्रथम दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यानंद मंडल ने अतिथियों का स्वागत किया. प्रदेश सचिव ने नववर्ष की शुभकामना देते बताया कि नव वर्ष में हमें नयी ऊर्जा के साथ लक्ष्य का निर्धारण करना है. लक्ष्य के निमित पूरे वर्ष कार्य करना है. हमें सिर्फ अपने विद्यालय पर ही नहीं अपितु पूरे समाज के विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है. विद्या भारती गैर सरकारी संस्था होते हुए भी दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है, क्योंकि हमारे आचार्य व प्रधानाचार्य बच्चों को तराशने का काम करते हैं. इससे भैया-बहनों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है. वहीं इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मिडिया प्रमुख अजीत कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
