अररिया डिस्ट्रिक्ट अंडर -19 टीम पूर्णिया रवाना

पहला मुकाबला मधेपुरा के विरुद्ध पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान में होगा

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 25, 2025 8:49 PM

-13-प्रतिनिधि, अररिया बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला किक्रेट टूर्नामेंट पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान में खेला जायेगा. अररिया का पहला मुकाबला सीधे मधेपुरा से होगा. पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अररिया की टीम भाग लेने जा रही है. टूर्नामेंट में अररिया का पहला मुकाबला मधेपुरा से शनिवार की सुबह 07 बजे से होगा. इसके लिए जिला क्रिकेट संघ द्वारा अररिया से चयनित टीम को नेताजी सुभाष स्टेडियम से शुक्रवार को रवाना किया गया है. टीम के कप्तान आदर्श व टीम मैनेजर मनीष चंद्र मनु को बनाया गया है. टीम को विदाई देने पहुंचे अररिया जिला क्रिकेट संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष चांद आजमी, सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, वरिष्ठ खिलाड़ी उज्जवल कुमार व सरवन कुमार मौजूद थे. सभी ने टीम को शुभकामनाएं दी व क्रिकेट प्रेमियों ने उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है