सक्षमता परीक्षा दो में उत्तीर्ण शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
बीइओ ने शिक्षकों को दी बधाई
40- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में सक्षमता परीक्षा 2 में उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने चयनित शिक्षकों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंप कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, वरिष्ठ शिक्षक, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीइओ ने शिक्षकों को उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में नये शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देना होगा. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद शिक्षकों में उत्साह व खुशी का माहौल था. उन्होंने शिक्षा विभाग व सरकार का आभार व्यक्त किया व यह भरोसा दिलाया कि वे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
