पारदर्शी तरीके से करें टीएचआर वितरण

अधिकारी ने किया आंगनबाड़ी केंद्र में टीएचआर का निरीक्षण

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 15, 2025 6:11 PM

कुर्साकांटा. सोमवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया. जानकारी देते श्री कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर का वितरण किया जा रहा है. जिसका निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में लाभार्थियों से मिल रहे टीएचआर को लेकर आवश्यक जानकारी ली गयी है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया गया है कि टीएचआर पारदर्शी तरीके से जारी निर्देश का पालन करते हुए वितरण किया जाना है. अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही. इस मौके पर एलएस निभा भारती, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 की सेविका नूरजहां, सहायिका रीता देवी समेत लाभार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है