अधिवक्ता प्रमोद विश्वास को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अधिवक्ता प्रमोद विश्वास का निधन

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 15, 2025 5:57 PM

अररिया. जिला अधिवक्ता संघ के युवा अधिवक्ता प्रमोद कुमार विश्वास का शनिवार निधन हो गया. इनके आकस्मिक निधन से परिजन सहित अधिवक्ता मर्माहत हैं. निधन की खबर फैलते ही उनके अररिया जयप्रकाश नगर स्थित आवास पर लोगों का तांता लग गया. वहीं रविवार की अहले सुबह अधिवक्ता संघ की ओर से महासचिव छंगुरी मंडल, अधिवक्ता जागेश्वर भगत, सुनील कुमार, चंदन कुमार, प्रकाश यादव आदि अधिवक्ता उनके पैतृक आवास जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी गांव पहुंच कर दिवंगत परिवार को सांत्वना देते हुए अधिवक्ता संघ की ओर से तय राशि को उनकी धर्मपत्नी इंदु देवी को सुपुर्द किया गया. दाह संस्कार रविवार को संपन्न हुआ. सोमवार को कोर्ट खुलते ही अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित किया गया. शोकसभा जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में लॉयर्स हॉल में रखा गया. शोकसभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने करते हुए स्वर्गीय विश्वास के जीवन पर प्रकाश डाला. वक्ताओं में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय, महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मो मंजूर आलम, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव छंगुरी मंडल, संघ के पूर्व महासचिव जागेश्वर भगत, पीपी रामानंद मंडल सहित कृपानंद मंडल आदि ने स्वर्गीय विश्वास के जीवनशैली के विषय में विशेष रूप से प्रकाश डाला. उपस्थित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. निर्णय स्वरूप सारे अधिवक्ता प्रमोद कुमार विश्वास की याद में सोमवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है