अगलगी में 27 घर जले, लाखों की क्षति

खुले में रहने को विवश हुए लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 15, 2025 6:07 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के सिझुआ वार्ड संख्या 12 में रविवार की रात लगी आग ने देखते हीं देखते दर्जनों परिवार के आशियाना को आगोश में ले लिया. आग की लपटें देख ग्रामीण इकट्ठा हुए तो आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड समेत ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण दो बाइक, एक मशीन, एक गाड़ी समेत अनाज, कपड़ा, बर्तन के साथ लगभग 50 लाख की क्षति का अनुमान है. अग्निपीड़ित परिवारों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अग्निपीड़ित परिवार में अनोज राय, मनोज राय, रंजीत राय, राजेश राय, देवानंद राय, रामानंद राय, मायानंद राय, जयश्री लाल राय, विधवा झबरी देवी, विधवा सोनियां, जगदेव राय व मकेश्वर राय शामिल हैं. कहते हैं सीओ आग लगने को लेकर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को आग लगने वाले स्थल पर भेजा गया है. प्राप्त स्थलीय रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा राशि उपलब्ध करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है