आंबेडकर भारतीय समाज आज निकालेगी रथ यात्रा
कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई बैठक
22- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर आंबेडकर भारतीय समाज फारबिसगंज सोमवार को शहर के द्विजदेनी हाई स्कूल मैदान से रथ यात्रा निकालेगी. उक्त रथ यात्रा को लेकर की गयी तैयारी व रथयात्रा कार्यक्रम की सफलता को आंबेडकर भारतीय समाज फारबिसगंज के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता व शहनवाज आलम के सफल संचालन में आयोजित की गयी. बैठक के बाद जानकारी देते हुए विद्यानंद पासवान व शाहनवाज आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि आंबेडकर भारतीय समाज फारबिसगंज के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के 134 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि इस मौके पर शहर के द्विजदेनी हाई स्कूल के मैदान से सोमवार को सुबह 8: 30 बजे रथ यात्रा निकाली जायेगी. ये रथ यात्रा उक्त मैदान से निकल कर शहर के थाना रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक सदर रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए गोढियारे आंबेडकर चौक पहुंचेगी जहां बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा. तदोपरांत बाबा साहेब के विचारों,सिध्दांतों पर गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान,वीरेंद्र पासवान,सगीर अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
