अमन राज भाजपा से निष्कासित

दल विरोधी कार्य करने का आरोप

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 29, 2025 7:34 PM

अररिया. भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने रानीगंज के जिप सदस्य सह भाजपा नेता अमन राज को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि विधान सभा चुनाव 2025 में अमन राज एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. जो कार्य दल विरोधी है. जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है व पार्टी अनुशासान के विरुद्ध अमन राज ने यह अनैतिक कार्य किया है. इस दल विरोधी कार्य के कारण प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार अमन राज को पार्टी से निष्कासित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है