बिहार में हो रहा चौतरफा विकास : शगुफ्ता

125 यूनिट बिजली फ्री कर जनता को दी बड़ी राहत

By PRAPHULL BHARTI | July 20, 2025 6:34 PM

अररिया. जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश नेत्री सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने रविवार को शहर के आजाद नगर वार्ड संख्या 19 में जनसंवाद के माध्यम से लोगों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कराये गये विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री कर एक बड़ा तोहफा दिया दिया है. इससे बिहार के लोगों को काफी लाभ होगा. नीतीश कुमार द्वारा बिहार में कराये गये विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर तक पहुंचकर बूथ कमेटी का गठन और क्षेत्र के लोगों तक किए गए विकास कार्यों को पहुंचना है. बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर महिला अध्यक्ष तसनीम कौसर ने की. जबकि जदयू महिला जिलाध्यक्ष सुशीला साह मौजूद थी. मौके पर अल्पसंख्यक जदयू जिलाध्यक्ष डॉ एम आलम ,सीताराम मंडल के अलावा गुड्डू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है