धूमधाम से मनायी गयी अग्रसेन की जयंती
प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली
अररिया. शहर के अररिया आरएस के बृजलाल खुड़निया धर्मशाला में अग्रवाल समाज ने महाराजा श्री अग्रसेनजी की 5149वीं जयंती धूमधाम से मनायी. धर्मशाला में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें अग्रवाल समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने महाराज अग्रसेन के बताये गये मार्गों का उल्लेख किया. सर्व प्रथम महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भव्य शोभायात्रा आरएस में विभिन्न चौक चौहरा होते हुए नगर भ्रमण कर धर्मशाला में समापन हुआ. बृजलाल खोड़निया धर्मशाला में श्री अग्रसेनजी की जयंती उत्सव के रूप में मनाया गया. यहां पर महाराजा श्री अग्रसेन जी व कुल देवी माता महालक्ष्मी जी की प्रतिमा का पूजन कर आरती की गई. इस दौरान 106 वर्षीय श्रवण देवी केडिया को सम्मानित किया गया व वहां मौजूद सभी सदस्यों ने श्रवण देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं अग्रवाल समाज द्वारा समाज के बुजुर्ग पुरुष व महिला का सम्मान शॉल ओढ़ा कर व उन्हें गीता भेंट कर के किया गया. मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष रीना केडिया, उपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, कोषा अध्यक्ष रतन अग्रवाल, सहित मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
