निगरानी टीम की छापेमारी के बाद दूसरे दिन अंचल कार्यालय में छाया रहा सन्नाटा

सीओ व डाटा इंट्री ऑपरेटर पर प्राथमिकी दर्ज

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 1, 2025 9:10 PM

फारबिसगंज. निगरानी विभाग के टीम के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय अंचल कार्यालय में की गयी छापेमारी में 10 हजार रुपये रिश्वत के साथ अंचल कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार चौधरी की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को दूसरे दिन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा. हालांकि अंचल कार्यालय में अपने अपने काम से आये कुछ लोग सीओ को तलाश करते नजर आये लेकिन सीओ पंकज कुमार अपने कार्यालय में नहीं दिखे. सीओ का कार्यालय कक्ष खुला हुआ था लेकिन ना तो सीओ अपने कार्यालय कक्ष के नही दिखे और ना ही अंचल कार्यालय में कर्मी हीं दिखे. अंचल कार्यालय में मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम के द्वारा अंचल कार्यालय में की गयी छापेमारी के क्रम में डाटा इंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार को रिश्वत के 10 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किये जाने की घटना के बाद से दूसरे दिन भी सीओ साहब भी अपने कार्यालय में नजर नहीं आये. जबकि अंचल कार्यालय में मात्र एक-दो कर्मी ही नजर आये. यही नहीं बताया जाता है कि कई कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगाया गया है जिसके कारण वे कार्यालय में नहीं रह कर चुनाव ड्यूटी पर हैं. बहरहाल निगरानी विभाग के टीम के द्वारा शुक्रवार को अंचल कार्यालय में छापेमारी कर डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत के 10 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किये जाने से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि शनिवार को अंचल कार्यालय में सीओ के नही रहने के संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि उन्होंने भी सीओ को फोन लगाया लेकिन सीओ से संपर्क नही हो पा रहा है. बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी या सूचना नही है. ———- सीओ व डाटा ऑपरेटर पर प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तार डाटा ऑपरेटर को मेडिकल के आधार पर दी जमानत फारबिसगंज. निगरानी विभाग की टीम के द्वारा फारबिसगंज अंचल कार्यालय में छापेमारी कर रिश्वत के 10 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किये गये अंचल कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार के अलावा सीओ पंकज कुमार के विरुद्ध शिकायत कर्ता के आवेदन पर निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज किया है. निगरानी विभाग के डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि म्यूटेशन के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, शिकायत के आलोक में कार्रवाई करते हुए 10 हजार रिश्वत लेते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद डाटा इंट्री ऑपरेटर की तबीयत खराब हुई इसके बाद मेडिकल ग्राउंड पर उसे जमानत दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि डाटा इंट्री ऑपरेटर को उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए नेपाल ले जाने की बात कह पूर्णिया अस्पताल से ले गये हैं. डीएसपी ने आगे बताया कि सीओ व डाटा एंट्री ऑपरेटर दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है