अतिक्रमण पर नप ने चलाया बुलडोजर

अतिक्रमणकारियों से वसूला जुर्माना

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 6, 2025 8:07 PM

फारबिसगंज. एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार को स्थानीय थाना के पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में सड़क के किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया. नप प्रशासन ने हॉस्पिटल से अतिक्रमण हटाने का अभियान का शुरुआत करते हुए शहर के सुभाष चौक, मार्केटिंग यार्ड रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड सहित विभिन्न मार्गों पर सड़क के किनारे स्थित सरकारी भूमि नाला व फुटपाथ को अवैध रूप से दुकान बना कर व ठेला आदि लगा कर किये अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. नप प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना की राशि का भी वसूल की. इस अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, नप ईओ रणधीर लाल, नप सिटी मैनेजर शशि आनंद, प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है