सैफगंज में चिकित्सा शिविर का आयोजन
आयोजन के लिए लाइफ सेवियर के सदस्यों को दिया धन्यवाद
फारबिसगंज. संस्था लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार द्वारा प्रखंड के सैफगंज पंचायत में शनिवार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. मौके पर एसडीओ ने कहा ऐसे चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. निरंतर ऐसे आयोजन से गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी. विकास की गति तेज होगी. आयोजन के लिए लाइफ सेवियर के सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस मौके पर सैफगंज मुखिया दिलीप पासवान,लक्ष्मी रंजन, राजा कुमार, अंकित कुमार, रजत कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
