अतिथियों ने सफल बच्चियों को किया पुरस्कृत

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 6, 2025 7:53 PM

अररिया. जिला मुख्यालय के एक मात्र अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय कुल्लियातुस सालेहात अररिया में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव मो मोहसिन ने बताया कि वर्ष 2025 में बच्चियों के दरम्यान विभिन्न अवसर खासकर गांधी जयंती, ईद मिलादुन्नबी नबी, उर्दू दिवस, हिंदी दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, शिक्षा दिवस, बाल दिवस, विज्ञान दिवस, सर सैयद डे, मौलाना आजाद डे, संविधान दिवस के मौके पर स्कूल की बच्चियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को अतिथि ने पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंज ज़ुबैर आलम ने की. जबकि मुख्यातिथि के रूप में हाजी नैयरुज्जमा शामिल हुए. इस मौके पर सचिव मो मोहसिन,स्कूल की प्रधानाध्यापक इफ़्फत हिना फलाही, मंच संचालन छात्रा आयशा महमूद ने किया. कार्यक्रम में फजलुर रहमान, प्रो हबीबुर रहमान, शाहिद आलम शम्स आजम, बदरे आलम मौलाना जियाउर रहमान, अनिल मिश्रा, देवानंद ठाकुर,दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है