अवैध खनन मामले में प्रशासन की सख्ती जारी

खनन के चिह्नित स्थानों पर हो रही छापामारी

By PRAPHULL BHARTI | December 11, 2025 8:03 PM

अररिया. अवैध बालू-मिट्टी के उत्खनन, परिवहन व भंडारण मामलों के विरुद्ध प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में गुरुवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. छापेमारी दल में शामिल खनिज विकास पदाधिकारी अररिया, खान निरीक्षक अररिया व बथनाहा सिंचाई विभाग के एसडीओ ने फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत रामपुर शाखा नहर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में नहर के आस-पास तत्काल अवैध खनन नहीं पाया गया. बताया गया कि रामपुर नहर के आस-पास प्रायः खनन की सूचना प्राप्त होती रहती है. नहर का बांध अवैध खनन की वजह से क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर छापामारी की गई. इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा अवैध खनन में संलिप्त व्यक्ति व वाहनों को स्थानीय स्तर पर चिह्नित किया जा रहा है. ताकि उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके. अररिया जिलान्तर्गत दोनों अनुमंडल में जिला प्रशासन के द्वारा अवैध खनन स्थल को चिह्नित किया गया है. उक्त स्थलों पर लगातार विशेष अभियान चलाकर छापामारी की जा रही है. ताकि अवैध खनन व इसके परिवहन पर प्रभावी रोक लगाया जा सके. इससे सरकारी राजस्व में भी वृद्धि संभव हो सकेगा व सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग रोका जा सकेगा. मालूम हो कि जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में अबतक अवैध खनन, परिवहन व भंडारण मामले को लेकर 416 स्थलों पर छापेमारी की गयी है. इसमें 66 वाहन को जब्त किया गया है. तीन के खिलाफ प्राथमिकी व जुर्माना के रूप में 100.8 लाख रुपये की वसूली की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है