दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट
बीडीओ ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
भरगामा. दुर्गा पूजा पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भरगामा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इस क्रम में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण बीडीओ शशिभूषण सुमन व सीओ निरंजन कुमार मिश्र के नेतृत्व में किया गया. अधिकारियों ने महथावा बाजार, जयनगर, सिमरबनी, शंकरपुर, कुसमौल, सोनापुर व भरगामा सहित कई स्थानों पर बने सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लिया. आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द के साथ मनाया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने आयोजकों से अपील की कि रावण दहन के दौरान रावण की ऊंचाई निर्धारित मानक से अधिक न रखी जाए. जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता तैयारियां की हैं. डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार द्वारा जारी संयुक्त आदेश के तहत पूजा पंडालों व चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
