अपर समाहर्ता ने की राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा

समीक्षा बैठक में दिये कई निर्देश

By PRAPHULL BHARTI | December 5, 2025 8:05 PM

अररिया. राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी राजस्व चंद्रशेखर यादव, डीसीएलआर फारबिसगंज अमित कुमार, डीसीएलआर अररिया एस प्रतीक सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे. बैठक में राजस्व व भूमि संबंधी कार्यों की प्रगति, माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन व निस्तारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन, सरकारी भूमि म्यूटेशन, ई-मापी, राजस्व संग्रह, संबंधी मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई. अपर समाहर्ता ने संबंधित मामलों की प्रखंडवार गहन समीक्षा की. उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कार्यों के निष्पादन में निर्धारित समय व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि भूमि व राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश कार्यों का निष्पादन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है. इससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ी है. इसलिए सभी अंचल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य नियमानुसार व समय पर पूरा हो सके. सरकारी भूमि के म्यूटेशन में तेजी लाने, अतिक्रमण रोकने व राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है