शिविर के दौरान लापरवाही पर होगी कार्रवाई
निदेशक ने राजस्व महाअभियान का किया निरीक्षण
नरपतगंज. राजस्व विभाग ने 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक जारी राजस्व महाअभियान का शुभारंभ शुक्रवार को किया. पहले दिन विभाग के निदेशक भू-अर्जन कमलेश सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खैरा पहुंचकर महा अभियान शिविर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जांच पड़ताल के बाद मौजूद कर्मी को कई तरह के निर्देश दिये. कहा कि शिविर के दौरान लापरवाही व कोताही बरतने वाले कर्मी को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. वंही इस अभियान को सफल बनाने में रैयतों व जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की बात कही. मालूम हो कि राजस्व विभाग के द्वारा जमीन से संबंधित सुधार राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक राजस्व महाअभियान का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा आपकी जमीन के रिकॉर्ड अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए एक विशेष राजस्व महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर पंचायत तक पहुंच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है. जिसको लेकर 16 अगस्त से 15 सितंबर तक विभाग द्वारा गठित दल के द्वारा घर पर पहुंचकर जमाबंदी पंजी की प्रति व जो आपको आवश्यकता हो वह आवेदन प्रपत्र वितरण टीम के द्वारा करेगी. वहीं 19 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या पंचायत के अन्य सरकारी भवन में हल्का वार विशेष शिविर लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
