लोन के लिए दबाव डालने पर होगी कार्रवाई: एसपी

कोई परेशान करे, तो करें शिकायत

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 28, 2025 8:28 PM

अररिया. मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दी गयी रकम के साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि कोई माइक्रो फाइनेंस या महाजन इस रकम के खिलाफ लोन के लिए दबाव डालता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह बातें अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने कही. उन्होंने सभी लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी महिला को इस तरह का दबाव महसूस होता है, तो वे तत्काल इसकी इसकी शिकायत स्थानीय थाना में करें या वह सीधे पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क कर सकती हैं. बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दी गयी रकम का उपयोग केवल व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस रकम के खिलाफ लोन के लिए दबाव डालती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है