आचार्य कार्यशाला का समापन

कार्यशाला में दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 2, 2025 7:07 PM

-8- प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी स्थित राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू में बुधवार को त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला जो चैत्र माह के द्वितीया तिथि से पंचमी तिथि तक रखा गया था का समापन हो गया. बुधवार को अंतिम दिवस के वंदना सत्र में मुख्य अतिथि जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद श्रीमती रानी देवी, विद्यालय के सचिव राजनंदन यादव,संरक्षक सत्यदेव विश्वाश, कोषाध्यक्ष भागवत प्रसाद मेहता, पुरातन रामकुमार, भैया गोपाल कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यानंद मंडल, वरिष्ठ आचार्या मीनाक्षी उपाध्याय, शिशु वाटिका प्रमुख आचार्या दीपिका राहा, तन्नु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला के अंतिम दिवस के प्रथम सत्र का प्रारंभ किया. इसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ आचार्या मीनाक्षी दीदी ने अतिथियों का परिचय व स्वागत किया. उसके पश्चात मुख्य पार्षद रानी देवी का उद्बोधन हुआ. जिसमें उन्होंने नववर्ष विक्रम संवत 2082 व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. ————- सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य कार्यशाला आयोजित :-7- प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बीते वर्ष की कार्ययोजना की समीक्षा व आगामी सत्र 2025-26 के लिए नयी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करना है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सकें. इस दौरान कार्यशाला के प्रथम दिवस में पंचपदी शिक्षण पद्धति पर विशेष बल देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप नवीन पाठ योजना की रूपरेखा व उद्देश्य को विस्तार से समझाया गया. कार्यशाला के दूसरे दिवस में आचार्य भारती का गठन करते हुए विभिन्न दायित्वों से आचार्यों को अवगत कराया गया. मौके पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सहित विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी मौजूद थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है