महिला के साथ मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

मामले का वीडियो भी हुआ था वायरल

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 12, 2025 6:58 PM

भरगामा. सात अगस्त को नया भरगामा वार्ड संख्या सात निवासी मो कारी के पुत्र मो मुर्शीद व अन्य ने चार बच्चों की मां नजरुन खातून के साथ मारपीट की थी. मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. मामले में नजरुन खातून ने भरगामा थाना में आवेदन दिया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर एक व्यक्ति को नामजद किया गया था. जबकि अनुसंधान के दौरान अपने स्वीकाेरोक्ति बयान में नजरुन खातून ने बताया कि इस घटना में पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व अन्य 16 लोग शामिल थे. भय से आवेदन में उनका नाम नहीं दे पायी. इसके बाद छापेमारी कर मो मुर्शीद को नया भरगामा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है