अभाविप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
स्चच्छ छवि के प्रत्याशियों को दें वोट
अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा अररिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही लोकतंत्र महापर्व पर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए व विकसित बिहार के लिए ऐसे प्रतिनिधि को अपना मत देकर विधानसभा में भेजें जो स्वच्छ छवि के हों. आपकी आवाज को विधानसभा में पुरजोर ढंग से उठा सके. हम लोगों को जात-पात व धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना है. उन्होंने कहा कि 02 नवंबर को मतदाता जागरूकता अभियान के प्रथम चरण में जयप्रकाश नगर, महादलित टोला, शिवपुरी व अररिया आरएस में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान आगामी 09 नवंबर तक जारी रहेगी. इस मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मनीष कुमार, अंशु कुमार, सौरभ कुमार, सुजीत कुमार, अंकित कुमार झा ,लीलू राठौर, अनमोल कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
