अभाविप ने दलित बस्ती में मनायी मकर संक्रांति

अभाविप ने दलित बस्ती में मनायी मकर संक्रांति

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 14, 2026 10:42 PM

फारबिसगंज. स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत अभाविप फारबिसगंज इकाई ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दलित बस्ती में मूढ़ी व गुड़ का वितरण किया. इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों से जुड़कर सामाजिक समरसता व सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा. नगर मंत्री आयुष भगत के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में प्रांत एसएफडी सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं को सेवा व राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करता है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है. मौके पर जिला संयोजक शिवम साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश राय ने भी अपनी बात रखी. स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है