राजद कार्यालय में हुआ दही-चूड़ा भोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह
राजद कार्यालय में हुआ दही-चूड़ा भोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह
फारबिसगंज. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को शहर के राजद कार्यालय के परिसर में वरिष्ठ राजद नेता प्रो डॉ क्रांति कुंवर ने कार्यकर्ता मिलन सह समारोह सह दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में राजद व कांग्रेस के जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने भाग लिया. एक दूसरे को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान प्रो डॉ क्रांति कुंवर ने मंच पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, शंकर प्रसाद साह, राजद के वरिष्ठ नेता विश्वमोहन यादव, प्रो उद्यानद यादव,अरुण कुमार यादव,रियाज अनवर, डॉ शंभु यादव, प्रोर साबिर इदरीश,अशरफ अली, अमित पूर्वे,राजा अली इरशाद अंसारी सहित अन्य को बुके भेंट कर माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने संगठन के मजबूती को लेकर भी अपने अपने विचारों को रखा. मौके पर डॉ क्रांति कुंवर ने बताया कि राजद की परिपाटी रही है कि मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यकर्ता व आमजन के बीच दही, चूड़ा, तिलकुट, शक्कर, सब्जी का भोज कर कार्यकर्ताओं के बीच मिठास बांटकर उनके बीच वैचारिक मेल जोल बढ़ाया जाये. इसी परिप्रेक्ष्य में हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी राजद कार्यकर्ता मिलन समारोह सह दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
