कट्टा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कट्टा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 14, 2026 10:34 PM

अररिया. आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार रजोखर गांव में बुधवार को छापामारी कर एक व्यक्ति को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि आरएस थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रजोखर वार्ड तीन निवासी नौशाद ने कट्टा अपने घर में छुपाकर रखा है. और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. सूचना मिलते ही आरएस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने रजोखर में छापेमारी कर नौशाद के घर से कट्टा बरामद किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौशाद को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब बरामद हथियार के विषय में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर. उसके विरुद्ध आरएस थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. बताया गया कि अवैध हथियार रखने के आरोप में पकड़े गये व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर उनसे पैसा व अन्य सामान छीनने जैसी घटना को अंजाम देने के लिए कट्टा रखा हुआ था. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है