72 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

पलासी पुलिस ने सोमवार की संध्या गुप्त सूचना के दौरान पलासी बाजार स्थित मछली पट्टी से अलग-अलग जगहों पर रखे 72 बोतल नेपाली शराब के साथ एक मछली व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 13, 2025 6:22 PM

पलासी. पलासी पुलिस ने सोमवार की संध्या गुप्त सूचना के दौरान पलासी बाजार स्थित मछली पट्टी से अलग-अलग जगहों पर रखे 72 बोतल नेपाली शराब के साथ एक मछली व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मछली व्यवसायी तनवीर गांव ककोड़वा गांव का बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि मछली पट्टी पलासी में एक मछली दुकानदार अवैध रूप से शराब का धंधा करता है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मछली दुकानदार के फोम के बक्सा के नीचे से 15 बोतल नेपाली शराब व दुकान के पीछे गड्ढे से बोरी में रखा 57 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. इस क्रम में दुकानदार तनवीर को भी दबोच लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है