प्यार में विफल युवती ने की आत्महत्या

परिजनों ने लगाया यौन शोषण का आरोप

By PRAPHULL BHARTI | October 10, 2025 8:06 PM

नरपतगंज. फुलकाहा थाना के अचरा पंचायत के वार्ड संख्या 02 हनुमान नगर गांव में शुक्रवार को 20 वर्षीय छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना परिजनों ने फुलकाहा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फुलकाहा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. वहीं सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटनास्थल पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. मृतका में अचरा पंचायत की रहने वाली है. परिजनों ने बताया कि युवती का सुपौल जिला के सिमर बिशनपुर पंचायत के वार्ड 12 वजीर चौक निवासी 22 वर्षीय मो रइस से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण भी किया गया था, इसके बाद युवक शादी से इनकार करने लगा तो युवती न्याय की आस लेकर पहले फुलकाहा थाना व बाद में महिला थाना अररिया भी पहुंची. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद नाराज होकर छात्रा ने कमरे में बंद होकर के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि घटना के बाद से पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि प्रेम प्रसंग में नाराज हाेने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजन के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है