बकरा नदी की धार में डूबने से बच्ची की मौत

कुछ बच्चों के साथ नहाने के लिए गयी थी कहकसां

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 3, 2025 11:55 PM

अररिया. जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी मसूरिया बागेश्वरी वार्ड संख्या 08 निवासी मो यूसुफ की 10 वर्षीय पुत्री कहकसां कुछ बच्चों के साथ नहाने के लिए बकरा नदी धार गयी, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. साथ आये बच्चों के हो-हल्ला करने पर ग्रामीण भागते हुए बकरा नदी के धार के पास पहुंचे. डूबी बच्ची को निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मंगलवार की देर शाम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि चिकू, पंचायत समिति सदस्य हुसैन आजाद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है