धान देखने गये किसान की वज्रपात से मौत

मौत के बाद परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 9, 2025 9:00 PM

कुर्साकांटा. कमलदाहा पंचायत केे हत्ता बखरी वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार की दोपहर धान खेत देखने गये किसान 55 वर्षीय गिरानंद चौधरी पिता स्व छत्तर चौधरी की वज्रपात से मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि खेत गया किसान जब देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे. देर रात खेत में बने बांध के बगल में गिरा पड़ा मिला. परिजनों ने घटना की जानकारी कुर्साकांटा पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सदलबल घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. इधर किसान की आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया मो फिरोज आलम, पंसस शिवनारायण यादव, सरपंच प्रतिनिधि मो कमरुज्जमा, मो शाहनवाज समेत दर्जनों ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है