नशेड़ी के कारण रेलवे यार्ड में घंटों मची रही अफरातफरी
नकली पिस्तौल से घंटों मचाया उत्पात
बथनाहा. बथनाहा स्टेशन के यार्ड पर उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब एक नशेड़ी ने यार्ड पर काम करने वाले व्यक्ति पर हथियार तान दिया. बताया गया कि युवक नशेड़ी था व अपने नशे की लत को लेकर यार्ड के केबिन से कुछ चोरी कर रहा था. जिसे चोरी करते हुए रंगे हाथों वहां काम करने वाले एक व्यक्ति ने देख लिया. इसके बाद वह चोरी कर रहे युवक को पकड़ने गया, तब चोर ने उस पर पिस्टल तान दिया. इतने में वहां अफरातफरी मच गई व देखते हीं देखते यार्ड परिसर में दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ द्वारा युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की गई. इतने में बथनाहा स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार आरपीएफ के साथ पहुंचे व बीच बचाव करते हुये युवक को स्टेशन पर लाया गया. युवक के पास से बरामद हथियार खिलौना वाला पिस्तौल निकला. बताया कि युवक नशे का आदि है और इसी लत की वजह से चोरी करता है. युवक का नाम अजय मंडल है, जो बथनाहा पंचायत के दीपौल का रहने वाला है. इस बाबत जोगबनी आरपीएफ इंचार्ज अनुज तिवारी ने बताया कि युवक को पूर्णिया भेजा गया था, जहां से वापस जोगबनी लाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
