आग से एक दर्जन घर जले, लाखों की क्षति
पीड़ित ने सरकार से की मुआवजे की मांग
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के वार्ड संख्या एक में गुरुवार की रात्रि आग लगने से एक दर्जन घर जल गये. घर में रखे अनाज, वस्त्र ,नकद, जेवरात जल गये. जिसमें 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों व अग्निशामक टीम के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवारों में खैरा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी सुदियानंद यादव पिता स्व बलदेव यादव, नूतन देवी पति अरविंद यादव, पूनम देवी पति कृष्ण कुमार यादव, उद्यानंद यादव पिता बलदेव यादव, रूपा देवी पति संतोष यादव, ममता देवी पति सतीश यादव, मनोर देवी पति राजेश यादव शामिल हैं. अगलगी में 10 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, सरपंच गुफरान आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी लिया. वहीं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सीओ राम उदगार चौपाल ने बताया कि अगलगी की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
