असामाजिक गतिविधियों पर रखी जायेगी पैनी नजर

सीमा क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने की बनी रणनीति

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 30, 2025 9:43 PM

-66-प्रतिनिधि, सिकटी ईद के दौरान सीमावर्ती इलाके में विधि-व्यवस्था संधारण को बेहतर बनाने के उद्देश से सिकटी थाना में रविवार को पुलिस व एसएसबी अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिकटी थाना की पुअनि कंचन कुमार ने की. बैठक एसएसबी 52वीं वाहिनी सिकटी कंपनी के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर मोंटूलम चेतम, एसआई नितिन टूंडवाल, इंस्पेक्टर राजवीर मीणा सहित कई अधिकारी शामिल थे. बैठक त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के के लिये धार्मिक स्थलों पर पुलिस व एसएसबी बल की तैनाती असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखे जाने, सभी ड्यूटी चेक प्वाइंटों पर निरीक्षण सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने कहा कि ईद पर्व के मद्देनज़र सीमावर्ती इलाकों में असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. ड्रोन की मदद से इलाके में घटित घटनाओं पर नजर रखी जायेगी. खुफिया एजेंसी के कर्मी भी सादे कपड़ों में गश्त करेंगे. इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों की विशेष निगरानी होगी. छोटी सी छोटी सूचना को भी गंभीरता से लेने, माहौल खराब करने वाले पर कानूनी शिकंजा कसने को लेकर विस्तृत रणनीति बैठक में तैयार की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है