बिहार : अररिया में छह करोड़ मूल्य का चीन निर्मित हेरोइन जब्त

अररिया : बिहार के अररिया जिले में सुरक्षा बलों ने छह करोड़ रुपये मूल्य का 900 ग्राम हेरोइन जब्त किया है. इस हेरोइन की कीमत करीब छह करोड़ रुपये है. सशस्त्र सीमा बल ने अररिया जिले के सोनामनी गोडाम ने गुरुवार को यह हेरोइन जब्त किया. अररिया बिहार के सीमांचल का जिला है. यह हेरोइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 4:42 PM

अररिया : बिहार के अररिया जिले में सुरक्षा बलों ने छह करोड़ रुपये मूल्य का 900 ग्राम हेरोइन जब्त किया है. इस हेरोइन की कीमत करीब छह करोड़ रुपये है. सशस्त्र सीमा बल ने अररिया जिले के सोनामनी गोडाम ने गुरुवार को यह हेरोइन जब्त किया. अररिया बिहार के सीमांचल का जिला है. यह हेरोइन एक शख्स के पास से जब्त किया गया है. उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.