समकालीन अभियान में 96 लोग गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में भय
प्रतिनिधि, अररिया
जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाया. जो 23 मार्च से 26 मार्च तक प्रभावी रहा. इस दौरान एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर शुरू किये गये अभियान में अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए लंबित न्यायिक प्रक्रियाओं के निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया गया. वहीं पुलिस ने असामाजिक तत्वों, गुंडों, बदमाशों व अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाये. जिसके परिणामस्वरूप जिले में शांति व सुरक्षा का माहौल मजबूत बनाने की कोशिश की गयी है. इस चार दिवसीय अभियान में जिला पुलिस के वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने-अपने अनुमंडल, अंचल व थाना क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए कार्य किया है. छापेमारी अभियान के दौरान कुल 96 अपराधियों को गिरफ्तार कर जिला पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके अलावा 51 वारंटी गिरफ्तार, 685 वारंट का निष्पादन, कुर्की जब्ती को लेकर 122 इश्तेहार चिपकाने के साथ, 151 कुर्की का निष्पादन किया गया है. साथ ही आत्मसमर्पण, रिकॉल व जमानत पर रिहा अभियुक्तों की संख्या कुल 930 बताई गयी है. यह अभियान पुलिस की त्वरित कार्रवाई व समन्वित प्रयासों का शानदार उदाहरण है. एसपी कार्यालय से प्रेस रिलीज में इस अभियान की सफलता की जानकारी दी गयी. पुलिस का यह कदम न केवल अपराधियों के मन में भय पैदा करने में सफल रहा. बल्कि आम जनता के बीच विश्वास भी बढ़ाया है. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में अपराध दर में कमी आयेगी. अररिया पुलिस का यह प्रयास जिले को सुरक्षित व अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है.——–
टोटो पलटने से बालक सहित तीन घायल
पलासी. जोकीहाट मार्ग स्थित मैना के समीप टोटो पलटने से 08 वर्षीय एक बालक सहित टोटो पर सवार 03 लोगों के घायल होने की जानकारी है. घायलों में भीमा गांव का कमला नंद मंडल, पीयूष कुमार, रंभा देवी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिये सीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की सेहत गंभीर जानकर उन्हें बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
——बालक को सांप ने डसा
पलासी. प्रखंड के सोहागपुर गांव में शौच के दौरान विश्वजीत कुमार मंडल नामक एक बालक को सांप ने डस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में बालक को इलाज के लिए सीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां जरूरी इलाज के बाद बालक की सेहत सामान्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
