जसपाल आर्केट मॉल से 95 हजार की चोरी
माॅल के संचालक ने थाना में दिया आवेदन
फारबिसगंज. शहर के वार्ड संख्या 08 राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड में स्थित रेडीमेड कपड़े के शोरूम जसपाल आर्केट मॉल का शटर को तोड़ कर नकद राशि की चोरी कर ली. हालांकि चोरी की सारी वारदात मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. चोरी की घटना के बाद जसपाल आर्केट शोरूम मॉल के मैनेजर भट्ठाबाड़ी वार्ड संख्या 09 निवासी अभिषेक कुमार मंडल पिता स्व नारायण मंडल ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में शोरुम के मैनेजर ने बताया है कि वह राम मनोहर लोहिया पथ पुराना बस स्टैंड स्थित जसपाल आरकेट मॉल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. गुरुवार को रात्रि मॉल बंद करके चला गया था. शुक्रवार की सुबह में जब ड्यूटी पर आया तो पता चला कि रात में चोरी हुआ है. गल्ले में नगद राशि नहीं है. सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें देखा गया कि अज्ञात 06 आदमी सुबह लगभग समय 3:35 में चोरी करते हुए देखा गया. जिसमें गल्ला रखा हुआ नगद राशि 95 हजार रुपये चोरी कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
