79 बच्चों को किया अभिभावकों के हवाले

मदरसा में एक बच्चे की करेंट लगने से हो गयी है मौत

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 4, 2025 8:30 PM

अररिया. महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित एक मदरसे से गत दिनों 79 बच्चों को रेस्क्यू कर पटना भेजा गया था. जिसमें सभी बच्चे अररिया व पूर्णिया निवासी बताये गये. एक बच्चे की मौत के बाद सभी 79 बच्चों का स्थानीय प्रशासन को कस्टडी मिलने पर गुरुवार को काउंसलिंग के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा से मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित एक मदरसा में अररिया व पड़ोसी जिले के बच्चों को जबरन रखा जा रहा था. इन बच्चों से उक्त मदरसा द्वारा अवैध कार्य कराया जाता रहा. रेस्क्यू किये गये कोई भी बच्चे कोल्हापुर स्थित उक्त मदरसा में रहना नहीं चाह रहे थे. हालांकि एक बच्चे की करंट लगने से मौत भी हो गई थी. इसके बाद कोल्हापुर बाल कल्याण समिति ने पुलिस की मदद से बच्चों का रेस्क्यू कर संबंधित विभाग के प्रशासन से संपर्क कर पहले पटना भेजा. इसके बाद अररिया प्रशासन के कस्टडी में दिया गया. इधर विभागीय दिशा-निर्देशों के तहत जिला बाल कल्याण समिति कार्यालय में बच्चों की काउंसलिंग की गई व काउंसलिंग के बाद सभी 79 बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया. हालांकि कागजी कार्रवाई के लिए बच्चों के अभिभावक को आगामी तारीख भी दी गई है. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा ने बताया कि कोल्हापुर से रेस्क्यू किये गये सभी बच्चों को उनके अभिभावक को सौंप दिया गया है. बच्चों की सुरक्षा व उनका पुनर्वास विभाग की पहली प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है