60 लीटर विदेशी शराब व 17 लीटर देसी शराब बरामद

रानीगंज पुलिस ने की कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 3, 2025 11:58 PM

परवाहा. रानीगंज पुलिस ने मंगलवार को अहले सुबह तीन बजे गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. उसने नगर पंचायत रानीगंज सत्संग भवन के समीप आम बगीचा से करीब 60.750 लीटर विदेशी शराब व 17 लीटर देसी शराब बरामद की है. कार्रवाई में पुलिस के साथ सशस्त्र बल भी शामिल थे.

पुलिस ने पहले कमलपुर वार्ड संख्या 13 में दुलारचंद सिंह के घर के आंगन से सटे टाट-फूस के घर से अलग-अलग गैलन में रखी 17 लीटर देसी शराब बरामद की. छापामारी के दौरान दुलारचंद सिंह पुलिस वाहन को देखते ही घर के पीछे से भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने पुरानी हाट से बस स्टैंड जाने वाले आम बगीचा मार्ग पर दूसरी कार्रवाई की. यहां सिक्किम ब्रांड की कुल 60.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. कारोबारी पुलिस वाहन को देखते ही शराब छोड़कर भाग निकले. यह कार्रवाई रानीगंज थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शेख हसीना व रविप्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में हुई. पुलिस ने दोनों मामलों में शराब जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

10 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ताराबाड़ी. मदनपुर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के पास से 10 लीटर शराब बरामद की. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मदनपुर बैरागाछी मुख्य मार्ग से शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए मदनपुर सिकटी मुख्य मार्ग पर लक्ष्मी मंदिर के समीप वाहन जांच शुरू की गयी. इसी दौरान एक साइकिल सवार को रुकने का इशारा करने पर वह साइकिल छोड़ कर भागने लगा, लेकिन पुलिस जवान ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. उसके झोले से देसी शराब का पाउच मिला. कुल शराब दस लीटर है. बताया कि गिरफ्तार तस्कर मदनपुर गर्भुभाग वार्ड 13 निवासी बुधलाल ऋषिदेव है. उसके विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है