75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य : प्रधानाचार्य

छात्र-छात्राओं से नियमित कॉलेज आने की अपील

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 25, 2025 8:41 PM

अररिया. अररिया कॉलेज अररिया में शुक्रवार को स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ रामदयाल पासवान ने बैठक में सभी शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य में हो रही असुविधा व उनके समाधान से संबंधित विचार लिए. इसके बाद प्रधानाचार्य ने कहा कि यदि वर्ग संचालन में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम पायी जाती है तो उन्हें सीआइए परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जायेगा. वे स्वतः ही परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित हो जायेंगे. प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी विषयों में शिक्षक उपलब्ध हैं व सभी विषय के लिए अलग से रूम आवंटित किया गया है. वर्ग संचालन के लिए रूटीन के अनुसार छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति कक्षाओं में दें. उन्होंने अभिभावकों से विनम्रतापूर्वक आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से वर्ग संचालन के लिए भेजें. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 28 जुलाई को प्रधानाचार्य द्वारा दोपहर 01 बजे सभी छात्र-छात्राओं के साथ बैठक करेंगे व उनको हो रही असुविधा व उसके समाधान पर अपने विचार रखेंगे. साथ ही 02 बजे से स्नातक में नामांकित नये छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे. प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं ससमय उपस्थित होकर शैक्षणिक वातावरण को सुचारू रूप से संचालित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है